हाल ही में, ‘उल्फ क्रिस्टर्सन’ किस यूरोपीय देश के नए प्रधानमंत्री बने है?

Haal Hee Me , ‘उल्फ क्रिस्टर्सन’ Kis European Desh Ke Naye PradhanMantri Bane Hai ?


हाल ही में, स्वीडन की संसद ने कंजर्वेटिव मॉडरेट पार्टी के 59 वर्ष के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (Ulf Kristersson) को नया प्रधानमंत्री चुना है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की उल्फ 4 दलों के दक्षिणपंथी गुट के नेता हैं। और यहाँ वह 173 के मुकाबले 176 मतों से निर्वाचित हुए है। ध्यान रहे की हंगरी, पोलैंड और इटली के बाद स्वीडन ऐसा चौथा यूरोपीय देश है जहां दक्षिणपंथी पार्टी की सरकार बनी है।