हाल ही में, कौन भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बना है?

Haal Hee Me , Kaun Bharat Ka Pehla Solar Urja Sanchalit Village Banaa Hai ?


हाल ही में, गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा गांव को सातों दिन, 24 घंटे सोलर एनर्जी की सप्लाई वाला गांव (India’s First Solar Powered Village) घोषित किया गया है। आपको बता दे की इस गाँव में जमीन पर सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ 1300 घरों और सरकारी इमारतों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं।