हाल ही में, कौन CSIR की पहली महिला महानिदेशक बनी है?

Haal Hee Me , Kaun CSIR Ki Pehli Mahila Mahanideshak Bani Hai ?


हाल ही में, वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी (Nallathamby Kalaiselvi) को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की वह यहाँ इस पद पर "शेखर मांडे" का स्थान लेंगी जो अप्रैल 2022 में सेवानिवृत हो गए थे। ध्यान रहे की CSIR 38 अनुसंधान संस्थानों का एक संघ है।