हाल ही में, ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने की घोषणा की गई है?

Haal Hee Me , Urja Mantralaya Dwara Kis Rajya Me Duniya Ka Sabse Bada Tairta Hua Solar Urja Sayantra Banane Ki Ghoshna Ki Gayi Hai ?


हाल ही में, नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, मध्य प्रदेश के खंडवा में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र बनाया जाएगा। इस संयंत्र का उद्देश्य 2022-23 तक 600 मेगावाट बिजली पैदा करना है। और इसकी लागत 3000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। वैसे ध्यान रहे की इस समय भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना तेलंगाना के रामागुंडम में परिचालित है, जिसका संचालन NTPC द्वारा किया जा रहा है।