हाल ही में, भारत में 10 नए रामसर स्थल शामिल होने के बाद अब ऐसे स्थलों की कुल संख्या हो गई है?

Haal Hee Me , Bharat Me 10 Naye Ramsar Sthal Shamil Hone Ke Baad Ab Aise Sthalon Ki Kul Sankhya Ho Gayi Hai ?


हाल ही में, भारत में अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की संख्या 10 नए भारतीय स्थलों के रामसर सूची (Ramsar Sites In India) में शामिल होने से इनकी कुल संख्या 64 हो गई है। आपको बता दे की रामसर सूची का उद्देश्य आर्द्रभूमियों का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क विकसित करना और इसे सुरक्षित रखना है, जो इनके पारिस्थितिकी तंत्र घटकों, प्रक्रियाओं और लाभों के संरक्षण के जरिए वैश्विक जैविक विविधता की सुरक्षा और मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।