हाल ही में, कौन भारत का प्रथम जिला ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ बना है?

Haal Hee Me , Kaun Bharat Ka pratham Zila ‘Karyatmak Roop Se Sakshar’ Banaa Hai ?


हाल ही में, मध्य प्रदेश का मंडला जिला भारत का पहला ऐसा जिला बना है जो “कार्यात्मक रूप से साक्षर (functionally literate)” हो। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की वर्ष 2011 के सर्वेक्षण के दौरान, मंडला जिले में साक्षरता दर 68% थी। लेकिन अब मंडला पूर्ण रूप से कार्यात्मक साक्षर जिला बन गया है। इसका मतलब यह हुआ कि यहां के सभी लोग अब अपना नाम लिख सकते हैं और गिनती लिखना व पढ़ना जानते हैं।