प्रतिवर्ष “अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ अंतराष्ट्रीय Bagh Diwas (International Tiger Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 29 जुलाई 2022 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day : 29th July) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 29 जुलाई को बाघों को संरक्षण देने और उनकी प्रजाती को विलुप्त होने से बचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - India launches Project Tiger to revive the tiger population यानी बाघों की आबादी को बढ़ाने के लिए भारत ने प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया है रखी गयी है।