हाल ही में, किस राज्य में भारत की पहली ‘डिजिटल लोक अदालत’ लॉन्च की गई है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat Ki Pehli ‘Digital Lok Adalat’ Launch Ki Gayi Hai ?


हाल ही में, राजस्थान में 18वीं अखिल भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृऋिम बुद्धिमता) संचालित देश के पहले डिजिटल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। आपको बता दे की इस राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा 22) के डिजिटल लोक अदालत को इसके प्रौद्योगिकी भागीदार ज्यूपिटिस जस्टिस टेक्नोलॉजीज द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।