हाल ही में, भारत के किस राज्य में दुनिया का पहला “लिक्विड मिरर टेलीस्कोप” स्थापित किया गया है?

Haal Hee Me , Bharat Ke Kis Rajya Me Duniya Ka Pehla “ Liquid Mirror Telescope ” Sthapit Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड के नैनीताल में दुनिया की पहली इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (Liquid-mirror telescope) का संचालन शुरू हो गया है। आपको बता दे की इस टेलीस्कोप का उपयोग सितारों, अंतरिक्ष मलबे एवं उपग्रहों जैसे खगोलीय पिंडों का अध्ययन करने हेतु किया जाएगा। वैज्ञानिकों को उम्मीद है की अब लिक्विड टेलीस्कोप की मदद से आकाश गंगा प्रतिदिन घटित होने वाली घटनाओं और भविष्य में होने वाले परिवर्तन को जानने और उजागर करने में सहायता मिलेगी।