हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा (180 KM) खोजा गया है, जिसका नाम है?

Haal Hee Me , Australia Ke Tat Par Duniya Ka Sabse Bada Paudha (180 KM) Khoja Gaya Hai , Jiska Naam Hai ?


हाल ही में, वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया के समंदर के पानी के अंदर "पोसिडोनिआ ऑस्ट्रेलिस (Posidonia australis)" नाम का जलीय पौधा खोजा है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इस पौधे की कुल एरिया 180 किलोमीटर है। इस रिसर्च के शामिल टीम के मुताबिक ये धरती पर अब तक का सबसे बड़ा पौधा है। इस पौधे ने अलग-अलग समुद्री तापमान और परिस्थितियों का सामना करते हुए इतनी लंबाई हासिल की है।