हाल ही में, केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में 4 साल हेतु युवाओं की भर्ती करने के लिए कौनसी योजना लांच की है?

Haal Hee Me , Kendra Sarkaar ne Bharateey Sena Me 4 Sal Hetu Yuwaon Ki Bharti Karne Ke Liye Kaunsi Yojana Launch Ki Hai ?


हाल ही में, केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना (Agneepath Bharti Yojana)’ लॉन्च की है। आपको बता दे की इस योजना के तहत भारत के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे। इस योजना का उद्देश्य भारतीय सेना की औसत उम्र कम करना है। ध्यान रहे की वर्तमान समय में भारतीय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा।