हाल ही में, ‘केतनजी ब्राउन जैक्सन’ किस देश की सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज बनी है?

Haal Hee Me , ‘केतनजी Brown Jackson’ Kis Desh Ki Supreme Court Ki Pehli Ashvet Mahila Judge Bani Hai ?


हाल ही में, अमेरिका में केतनजी ब्राउन जैक्सन (Ketanji Brown Jackson) सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज बनी है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले अप्रैल में सीनेट ने जज केतन जी ब्राउन जैक्सन के समर्थन में 53 में से 47 वोट दिए थे। ध्यान रहे की अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 1789 के बाद से केवल दो अश्वेत न्यायाधीश "क्लेरेंस थॉमस और थर्गूड मार्शल" रहे हैं।