प्रतिवर्ष “विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassaemia Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Thalassemia Diwas (World Thalassaemia Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 08 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassaemia Day : 08th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 मई को लोगों को रक्त संबंधित इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान रहे की थैलेसीमिया बच्चों को उनके माता-पिता से मिलने वाला आनुवांशिक रक्त रोग है, इस रोग की पहचान बच्चे में 3 महीने बाद ही हो पाती है।