हाल ही में, किस शहर में भारत के पहले ‘नैनो लिक्विड यूरिया प्लांट’ का उद्घाटन किया गया है?

Haal Hee Me , Kis Shahar Me Bharat Ke Pehle ‘Bnm Liquid Urea Plant’ Ka Inaugration Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, PM मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में भारत के पहले ‘नैनो लिक्विड यूरिया प्लांट (First Nano Urea Liquid plant)’ का उद्घाटन किया है। आपको बता दे की यह नैनो लिक्विड यूरिया प्लांट 175 करोड़ रुपए में बना है। और इस प्लांट की क्षमता आधा लीटर की 1.5 लाख बॉटल प्रतिदिन की है। ध्यान रहे की इसी प्रकार ऐसे 8 और प्लांट पुरे देशभर में लगाए जाएंगे, जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम साबित नही होंगे।