प्रतिवर्ष “विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Masik Dharm Swachhta Diwas (World Menstrual Hygiene Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 28 मई 2022 को दुनियाभर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day : 28th May) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 28 मई को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Making menstruation a normal fact of life by 2030 यानी वर्ष 2030 तक मासिक धर्म को जीवन का एक सामान्य फैक्ट बनाना रखी गयी है।