हाल ही में, कौन प्रथम महिला भारतीय आर्मी में “कॉम्बैट एविएटर” के रूप में शामिल हुई है?

Haal Hee Me , Kaun pratham Mahila Bharateey Army Me “ कॉम्बैट एविएटर ” Ke Roop Me Shamil Hui Hai ?


हाल ही में, भारतीय सेना को आर्मी एविएशन कार्प्स के रूप में प्रथम महिला अधिकारी मिली है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है। और अभिलाषा इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वर्तमान समय में एविएशन डिपार्टमेंट में महिलाओं को एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन अब ये पायलट की जिम्मेदारी संभालेंगी।