प्रतिवर्ष “अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Antarrashtreey Shramik Diwas (International Labour Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 01 मई 2022 को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day : 01st May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 01 मई को श्रम के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इससे पहले 01 मई 1886 को अमेरिका में एक आंदोलन से हुई थी। इस आंदोलन के दौरान अमेरिका में मजदूर काम करने के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किए जाने को लेकर आंदोलन पर चले गए थे। 1 मई, 1886 के दिन मजदूर लोग रोजाना 15-15 घंटे काम कराए जाने और शोषण के खिलाफ पूरे अमेरिका में सड़कों पर उतर आए थे।