हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला बायोगैस से चलने वाला EV चार्जिंग स्टेशन शुरू हुआ है?

Haal Hee Me , Kis Shahar Me Bharat Ka Pehla Bio-Gas Se Chalne Wala EV Charging Station Shuru Hua Hai ?


हाल ही में, मुंबई में हाजी अली के पास भारत का पहला बायोगैस से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (India’s First Biogas EV Charging Station) शुरू किया गया। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की यह स्टेशन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और एयरोकेयर द्वारा संयुक्त रूप में शुरू किया गया है। इसकी खासियत ये है की यह घरेलू कचरे से 220 यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।