हाल ही में, कौन ‘वैक्यूम सीवर तकनीक’ का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला शहर बना है?

Haal Hee Me , Kaun ‘Vaccum sewage Taknik’ Ka IsteMal Karne Wala Bharat Ka Pehla Shahar Banaa Hai ?


हाल ही में, आगरा भारत का ऐसा पहला शहर बना है जिसने वैक्यूम सीवर तकनीक (India’s First Vacuum Sewer System) का इस्तेमाल किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इसका रखरखाव नीदरलैंड की कंपनी करेगी। और इस वैक्यूम सीवर नेटवर्क से ताजगंज के 240 घरों को जोड़ा गया है, जहां परंपरागत सीवर सिस्टम उपयोग नहीं किया जा सकता था। लो-लाइन एरिया में होने के कारण इन घरों को वैक्यूम सीवर से जोड़ दिया गया।