हाल ही में, कौन अपने हर गांव में पुस्तकालय वाला भारत का पहला जिला बना है?

Haal Hee Me , Kaun Apne Har Village Me Pustakalaya Wala Bharat Ka Pehla Zila Banaa Hai ?


हाल ही में, झारखण्ड का शहर "जामताड़ा" अपने हर गांव में पुस्तकालय वाला भारत का पहला जिला बना है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की आज से डेढ़ साल पहले शुरू हुए इस अभियान में गांव-गांव में सैकड़ों छात्रों-युवाओं का कारवां जुड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि जामताड़ा देश का संभवत: इकलौता ऐसा जिला है, जहां की सभी ग्राम पंचायतों में कम्युनिटी लाइब्रेरी है।