प्रतिवर्ष “विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Malaria Diwas (World Malaria Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 25 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day : 25th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मलेरिया के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह भी ध्यान रहे की पहली बार विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था। और इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives" रखी गयी है।