प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व पुस्तक दिवस (World Book And Copyright Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me “ Vishwa Pustak Diwas (World Book And Copyright Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में विश्व पुस्तक दिवस (World Book And Copyright Day : 23rd April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि - इस दिन कई प्रमुख लेखकों ने जन्म लिया या उनकी मृत्यु हो गई थी। जैसे - विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सर्वेंट्स और जोसेप प्लाया का 23 अप्रैल को निधन हुआ था। वहीं मैनुएल मेजिया वल्लेजो और मौरिस ड्रून का 23 अप्रैल के दिन जन्म हुआ था।