हाल ही में, किस राज्य में OIL द्वारा भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र शुरू किया गया है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me OIL Dwara Bharat Ka Pehla Shuddh Harit Hydrogen Sayantra Shuru Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने 99.999 प्रतिशत शुद्ध हरित हाइड्रोजन के निर्माण में सक्षम एक पायलट संयंत्र को शुरू किया है। पाठकों को बता दे की यह भारत में इस तरह का पहला (India’s First Green Hydrogen Pilot Plant) संयंत्र है। यहाँ प्रति दिन 10 किलोग्राम गैस उत्पादन की स्थापित क्षमता वाले पायलट संयंत्र को देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले तेल अन्वेषक ने अपने जोरहाट पंप स्टेशन पर तीन महीने के रिकॉर्ड समय में चालू किया गया है।