प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय लोक दिवस (National Civil Servant Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me “ Rashtriya Lok Diwas (National Civil Servant Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 21 अप्रैल 2022 को देशभर में राष्ट्रीय लोक दिवस (National Civil Servant Day : 21st April) मनाया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को ही मनाया जाता है। यह दिन उन लोक सेवकों को समर्पित है जो कि देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं, साथ ही नीति निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।