हाल ही में, कौन राज्य स्तर पर L-root Server स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun Rajya Str Par L - Root Server Sthapit Karne Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, राजस्थान भारत का ऐसा राज्य बना है जिसने राज्य स्तर L-root Server स्थापित किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की फ़िलहाल पुरे देश में मुंबई, नई दिल्ली और गोरखपुर में तीन जे-रूट सर्वर और कोलकाता और मुंबई में दो एल-रूट सर्वर तैनात हैं। लेकिन राजस्थान में स्थापित एल-रूट सर्वर पहला है जिसे राज्य स्तर पर तैनात किया गया है।