प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व आवाज दिवस (World Voice Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me “ Vishwa Aawaj Diwas (World Voice Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 16 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में विश्व आवाज दिवस (World Voice Day : 16th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को लोगों को उनकी आवाज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इससे पहले वर्ष 1999 में इस दिन की शुरुआत ब्राजील नेशनल वॉइस डे के रूप में हुई थी, जिसे अर्जेंटीना, पुर्तगाल जैसे देशों में भी मनाया जा रहा था। इसके बाद वर्ष 2002 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ ओटोलरींगोलॉजिस्ट-हेड एंड नेक सर्जरी ने इसे "विश्व आवाज दिवस" के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।