प्रतिवर्ष भारतभर में “राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh भारतभर Me “ Rashtriya Surakshit Matritva Diwas (National Safe Motherhood Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 11 अप्रैल 2022 को पुरे भारत में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day : 11th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए गर्भवती या नई माताओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान रहे की वर्ष 2003 में, व्हाइट रिबन एलायंस की पहल पर, भारत सरकार ने 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने की घोषणा की थी।