हाल ही में, किसे पहला “लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार” देने की घोषणा हुई है?

Haal Hee Me , Kise Pehla “ Lata DeenaNath Mangeshkar Puraskar ” Dene Ki Ghoshna Hui Hai ?


हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Dinanath Mangeshkar Award) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया जाएगा। पाठकों को बता दे की सुर कोकिला स्वर्गीय "लता मंगेशकर" की याद में उनके परिवार ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू करने का एलान किया है। लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में ये पुरस्कार हर साल 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की किसी ऐसी शख्सियत को दिया जाएगा जिन्होंने पूरा जीवन देश और समाज की निस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया हो।