हाल ही में, किस राज्य में भारत की पहली स्टील सड़क बनाई गयी है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat Ki Pehli Steel Sadak Banai Gayi Hai ?


पिछले कई दिनों की खोज के बाद गुजरात के सूरत में भारत की पहली स्टील सड़क (India’s First Steel Road) बनाई गई है। पाठकों को बता दे की स्टील के कचरे से बनी ये स्टील सड़क 6 लेन की है। अभी सिर्फ ट्रायल किया जा रहा है, इसलिए सिर्फ 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन की सड़क बनाई गई है। लेकिन आने वाले दिनों में कयास लगाए जा रहे है की अन्य जगहों पर भी हाइवे बनाने में स्टील के कचरे का इस्तेमाल होगा।