हाल ही में, केंद्र सरकार ने किस दिन को “राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की है?

Haal Hee Me , Kendra Sarkaar ne Kis Din Ko “ Rashtriya Dolphin Diwas ” Ke Roop Me Manane Ki Ghoshna Ki Hai ?


हाल ही में, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति ने अपनी 67वीं बैठक में निर्णय लिया है कि अब पुरे भारत में 05 अक्तूबर को ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day)’ के रूप में मनाया जाएगा। बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले गंगा नदी की डॉल्फिन को 2010 में राष्ट्रीय जलीय प्रजाति घोषित किया गया था। और PM मोदी ने अगस्त 2020 में मीठे पानी और समुद्री डॉल्फिन दोनों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ की घोषणा की थी।