प्रतिवर्ष “विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Mausam Vigyaan Diwas (World Meteorological Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 मार्च को दुनियाभर में विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day : 23rd March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 23 मार्च को मौसम विज्ञान के साथ इसमें हो रहे बदलावों के बारे में जानकारी देकर जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "प्रारंभिक चेतावनी और प्रारंभिक कार्यवाही" रखी गयी है।