प्रतिवर्ष “अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day Of Happiness)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ अंतर्राष्ट्रीय Prasannta Diwas (International Day Of Happiness) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 20 मार्च 2022 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day Of Happiness) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 20 मार्च को लोगों के जीवन में खुशियों का महत्व बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - शांत और समझदार बने रहें और दूसरों के प्रति दया की भावना बनाए रखें (Keep Calm, Stay Wise and Be Kind) रखी गयी है।