हाल ही में, कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक (28 बॉल) जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने है?

Haal Hee Me , Kaun Taste Cricket Me Sabse Tej अर्द्धशतक (28 Ball) Jadne Wale Bharateey Ballebaaj Bane Hai ?


हाल ही में, भारत और श्रीलंका (Ind Vs SL) के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी (Fastest Fifty in Test) जड़ दी है। यहाँ ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। पाठकों को बता दे की यहाँ ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिन्होंने 30 बॉल में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1982 में ये कारनामा किया था।