किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बेटियों के लिए “कौशल्या मातृत्व योजना” शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Betiyon Ke Liye “ koushalya Matritva Yojana ” Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, छत्तीसगढ़ सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कौशल्या मातृत्व योजना (Kaushalya Matritva Yojana) की शुरुआत की है। पाठकों को बता दे की इस योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिलाओं को पांच हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकार ने योजना के लिए एक ऑनलाइन आवेदन प्रणाली भी शुरू की है। जहाँ लाभार्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर cgstate.gov.in पर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।