प्रतिवर्ष “धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ Dhoomrapaan Nishedh Diwas (No Smoking Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 09 मार्च 2022 को पूरी दुनिया में धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष मार्च महीने के दुसरे बुधवार (Second Wednesday Of March) को मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार वर्ष 1984 में मनाया गया था। और इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर तम्बाकू सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है।