प्रतिवर्ष “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Nagrik Surakshaa Diwas (World Civil Defence Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 01 मार्च 2022 को दुनियाभर में विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 01 मार्च को नागरिक सुरक्षा के महत्व और दुर्घटनाओं या आपदाओं की स्थिति से रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने और उसे रोकथाम पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "नागरिक सुरक्षा और हर घर में प्राथमिक उपचार" रखी गयी है।