प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Rashtriya Vigyaan Diwas (National Science Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 28 फरवरी 2022 को भारतभर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day : 28th February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि - 28 फरवरी 1928 को भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन ने रमन प्रभाव (Raman Effect) की खोज की घोषणा की थी। और सर चंद्रशेखर वेंकटरमन को इस खोज के लिए साल 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।