हाल ही में, कौन ‘प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल’ वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है?

Haal Hee Me , Kaun ‘Plastic Waist Neutral’ Wali Pehli Bharateey Company Bani Hai ?


हाल ही में, डाबर इंडिया (Dabur India) ने कहा की वह पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली पहली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है। पाठकों को बता दें की डाबर ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 27,000 मीट्रिक टन पोस्ट-कंज्यूमर प्लास्टिक कचरे का संग्रह, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण करके ऐसा किया है। ध्यान रहे की प्लास्टिक कचरा प्रबंधन (Plastic Waste Management) नियम के तहत डाबर की प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पहल 2017-18 में शुरू की गई थी।