प्रतिवर्ष दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय मिर्गी दिवस (International Epilepsy Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me अंतराष्ट्रीय मिर्गी Diwas (International Epilepsy Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 14 फरवरी 2022 को पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय मिर्गी दिवस (International Epilepsy Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष फरवरी महीने के दुसरे सोमवार (2nd Monday in February) को मनाया जाता है। मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें दिमाग की गतिविधि असामान्य हो जाती है। और रोगी एक तरह से बेहोश सा हो जाता है। और एक रिपोर्ट के अनुसार 10 में से लगभग 1 व्यक्ति को अपने जीवनकाल में मिर्गी का दौरा पड़ सकता है। इसका मतलब यह है कि मिर्गी का दौरा आम है और किसी भी दिन आप इसकी चपेट में आ सकते हैं।