हाल ही में, कौन राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) से जुड़ने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश बना है?

Haal Hee Me , Kaun Rashtriya Aikal Khidki Pranali (NSWS) Se Judne Wala Bharat Ka Pehla Kendrashasit Pradesh Banaa Hai ?


हाल ही में, जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (National Single Window System - NSWS) के साथ जुड़ने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश बना है। पाठकों को बता दे की राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली एक डिजिटल निवेशक मंच हैं। और इस प्रणाली के जरिये निवेशक अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं के मुताबिक मंजूरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसे सितंबर 2021 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुरू किया गया था।