हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस शहर में भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनेगा?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Anusaar Kis Shahar Me Bharat Ka Pehla Bulet Train Station Banega ?


हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की पहली बुलेट ट्रेन रूट होगी। जबकि सूरत शहर को भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन (Indias First Bullet Train Station) मिलेगा। बताया गया है की सूरत स्टेशन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। पाठकों को बता दे की 508 KM के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे। ये स्टेशन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे तथा मुंबई में बनाए जाएंगे।