कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के नए निदेशक बने है?

Kaun Vyakti Haal Hee Me , Rashtriya Shaikshik Anusandhan Aur Prashikshan Parishad (NCERT) Ke Naye Nideshak Bane Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी (Dinesh Prasad Saklani) को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। यहाँ केंद्र सरकार ने दिनेश प्रसाद सकलानी को आगामी पांच साल के कार्यकाल या उनके 65 वर्ष के होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए NCERT का निदेशक नियुक्त किया है। जानकारी के लिए बता दे की NCERT में नवंबर 2020 के बाद से पूर्णकालिक निदेशक नहीं था। पिछले निदेशक "हृषिकेश सेनापति" का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद से "श्रीधर श्रीवास्तव" निदेशक प्रभारी के रूप में पद संभाल रहे थे।