भारतीय विमानन प्राधिकरण एवं उत्तराखंड सरकार में समझौता

Indian Vimanan Pradhikarann Aivam UttaraKhand Sarkaar Me Samjhauta


भारतीय विमानन प्राधिकरण एवं उत्तराखंड सरकार में समझौता

प्रश्न-भारतीय विमानन प्राधिकरण और उत्तराखंड सरकार के बीच हुए समझौते के तहत कार्य क्षेत्र में कौन-सा तथ्य शामिल नहीं है?

(a) राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों की व्यवसायिक संभावना का आकलन करना।

(b) नागर विमानन ढांचे के विकास को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों की पहचान करना।

(c) उत्तराखंड में नागर विमान क्षेत्र के विकास हेतु शत प्रतिशत अनुदान राशि उपलब्ध कराना।

(d) परियोजनाओं के विकास हेतु तकनीकी और इंजीनियरिंग से जुड़े संस्थानों का मूल्यांकन करना।

उत्तर-(c)


Indian, Vimanan, Pradhikarann, Aivam, UttaraKhand, Sarkaar, Me, Samjhauta