हाल ही में, ‘उमर अता बंदियाल’ किस पड़ोसी देश के 28वें चीफ जस्टिस बने है?

Haal Hee Me , ‘Umar अता बंदियाल’ Kis Padosi Desh Ke 28वें Chief Justice Bane Hai ?


हाल ही में, जस्टिस उमर अता बंदियाल (Umar Ata Bandial) ने पाकिस्तान के 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है। जानकारी के लिए बता दे की जस्टिस बंदियाल अब 16 सितंबर 2023 तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले वह लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। ध्यान रहें की न्यायमूर्ति बंदियाल उन न्यायाधीशों में शामिल थे जिन्होंने वर्ष 2007 में पाकिस्तानी सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की ओर से देश में आपातकाल की घोषणा के बाद दोबारा शपथ लेने से इनकार कर दिया था।