प्रतिवर्ष किस तारीख को अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) मनाया जाता है?

Prativarsh Kis Tarikh Ko अंतराष्ट्रीय Shiksha Diwas (International Day Of Education) Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 24 जनवरी 2022 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) मनाया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य - "विश्व शांति और विकास (World Peace and Development) के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देना है"। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "चेंजिंग कोर्स - ट्रांसफर्मिंग एजुकेशन" रखी गई है। ध्यान रहे की इससे पहले 03 दिसंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा 24 जनवरी को "अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस" घोषित किया गया था। इसके बाद 24 जनवरी 2019 को पहला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।