हाल ही में, कौन केंद्र शासित प्रदेश जम्मू & कश्मीर का पहला दुग्ध गांव (Milk Village) बना है?

Haal Hee Me , Kaun Kendra Shashit Pradesh Jammu & Kashmeer Ka Pehla Dugdh Village (Milk Village) Banaa Hai ?


हाल ही में, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रियासी जिले के "जेर्री" गांव को केंद्र-शासित प्रदेश का पहला ‘दुग्ध गांव (Milk Village)’ घोषित किया है। यहाँ प्रशासन ने "एकीकृत दुग्ध विकास योजना" के तहत जेर्री के लिए 57 अतिरिक्त डेयरी फार्म को मंजूरी भी दे दी है। फिलहाल इस गाँव में कुल 73 डेयरी फार्म मौजूद हैं जिनमें 370 गाय हैं। ‘दुग्ध गांव’ का दर्जा मिलने से स्थानीय डेयरी संचालकों को वित्तीय सुरक्षा हासिल होगी।