हाल ही में, कौन पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Pakistan Ki Pehli TransGender Doctor Bani Hai ?


हाल ही में, 23 वर्ष की ‘सारा गिल (Sara Gill)’ पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है. सारा ने कराची के जिन्ना मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज से MBBS अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है। फ़िलहाल वह पाकिस्तान में किन्नरों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन से भी जुड़ी हैं। पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ट्रांसजेंडर आबादी के सशक्तिकरण के कदम उठाए गए हैं। उनका ट्रांसजेंडर नागरिकों के रूप में पंजीयन शुरू किया गया है।