हाल ही में, पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों के खोए हुए सामान के लिए किस पहल की शुरुआत की है?

Haal Hee Me , Pashchimi Railway ne Yatriyon Ke Khoye Hue Saman Ke Liye Kis Pahal Ki Shuruat Ki Hai ?


हाल ही में, पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने रेल यात्रियों के सामान ट्रेन में खो जाने या छूट जाने पर इसे वापस पाने के लिए एक नई सेवा शुरू की है। इस पहल को नाम ‘मिशन अमानत’ (Mission Amanat) रखा गया है। इस सेवा के तहत रेलवे प्रोटेक्शसन फोर्स (RPF) ट्रेन पैसेंजर्स के खोए हुए या ट्रेनों में छूटे हुए सामान को कलेक्ट करेगी। और इसके बाद RPF इस सामान की फोटो और डिटेल्स वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर डालेगा। इसके बाद जिन यात्रियों का सामान खोया है वो वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर जाकर उसे वापस पाने के लिए कोशिश कर सकते हैं।