हाल ही में, रेल मंत्रालय ने ‘केवड़िया रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर क्या रखा है?

Haal Hee Me , Rail Mantralaya ne ‘केवड़िया Railway Station’ Ka Naam Badalkar क्या Rakha Hai ?


हाल ही में, रेल मंत्रालय ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है, जिसको अब ‘एकता नगर रेलवे स्टेशन (Ekta Nagar Railway Station)’ के नाम से जाना जाएगा। बता दे की केवड़िया, पूर्वी मध्य गुजरात के एक गांव में कई आकर्षण हैं, जिन्हें एकता के नाम पर रखा गया है। इसमें एकता मॉल और एकता क्रूज शामिल है। ऐसा इसलिए भी है कि, क्योंकि सरदार पटेल के जन्मदिन को एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।