हाल ही में, कौन भारत के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने है?

Haal Hee Me , Kaun Bharat Ke 73th Shatranj GrandMaster Bane Hai ?


हाल ही में, भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम (Bharath Subramaniyam) भारत के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं। चेन्नई के 14 वर्षीय खिलाड़ी कैटोलिका में आयोजित प्रतियोगिता के नौ दौर में 6.5 अंक हासिल कर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ सातवें पायदान पर रहे। उन्होंने यहां अपना तीसरा ग्रैंडमास्टर मानदंड प्राप्त करने के साथ अपेक्षित 2,500 (ELO) अंक भी हासिल कर लिया। जानकारी के लिए बता दे की भरत से पहले "मित्राभ गुहा" नवंबर-2021 में 72वें ग्रैंडमास्टर जबकि उनसे दो दिन पहले "संकल्प गुप्ता" 71वें ग्रैंडमास्टर बने थे।